मुंबई : भारत की पहली महिला बैंक यानी भारतीय महिला बैंक जल्द ही 16 नए ब्रांच खोलने की योजना बना रहा है. भारतीय महिला बैंक की सीएमडी ऊषा अनंतसुब्रमण्यम ने कहा कि महिला बैंक का विस्तार करने के लिए बैंक की दो शाखाएं दिल्ली व इंदौर में अगले महीने के पहले हफ्ते में खोली जाएंगी. खबर है कि आने वाले चार महिनों में महिला बैंक 16 नए ब्रांच खोलेगा. महिलाओं के लिए बैंकिंग सेवा आसान बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता के तहत इसी महीने की शुरुआत में इस बैंक को खोला गया है.
ऊषा ने बताया कि शुरुआत में नई ब्रांचों को राज्यों की राजधानियों और केंद्र शाषित प्रदेशों में खोला जाएगा. ग्रामीण इलाकों में 25 फीसद ब्रांच खोलने की प्रतिबद्धता को अगले वित्त वर्ष में पूरा किया जाएगा. इस बैंक का पूंजी आधार 1,000 करोड़ रुपये है.