ढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक संदिग्ध विपक्षी समर्थक द्वारा लोगों से खचाखच भरी एक बस पर पेट्रोल बम फेंकने से एक किशोर की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य झुलस गए. जनवरी में होने वाले चुनावों के खिलाफ तेज हो रहे प्रदर्शन के बीच यह घटना हुई है.
पुलिस ने कहा कि बम हमले के बाद ज्यादातर यात्री खिड़कियों से कूद गए जबकि कुछ झुलस गए. नियंत्रित खो चुकी बस बिजली के एक खंभे से जा टकरायी. रिक्शा चालक फारा अली ने एएफपी को बताया, मैं अपने रिक्शे में चार यात्रियों को लेकर गया. उनके कपड़े, त्वचा और सिर के हिस्से झुलसे हुए थे. यह काफी भयावह दृश्य था.
सहायक पुलिस आयुक्त शिबली नोमान ने कहा कि कम से कम 17 यात्री और बस ड्राइवर को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है. बम हमले के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.