सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, प्रशासनिक तैयारी भी पूरी
दुमका : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को उपराजधानी दुमका आयेंगे. पूर्व में उनका गुरुवार को ही शाम चार बजे दुमका आने का कार्यक्रम था. दोपहर बाद कार्यक्रम में तब्दीली हुई.
अब मुख्यमंत्री श्री सोरेन शुक्रवार को रांची से हैलीकॉप्टर से 10.40 बजे दुमका हवाई अड्डा पहुंचेंगे और सीधे मदनपुर-घड़भंगा के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. यहां वे विद्युत ग्रीड सब स्टेशन की आधारशिला रखेंगे. वहां से लौटकर वे झारखंड राज्य स्थापना दिवस पखवारा के तहत 12.20 बजे बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.
यहां विकास मेला का आयोजन होगा. कार्यक्रम में लाभुकों के बीच परिसंपति का वितरण, नियुक्ति पत्र, प्रशस्ति पत्र, ऋण एवं वनाधिकार पट्टा का वितरण किया जायेगा. कई छोटी-बड़ी योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन-शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे.