नाला : थाना क्षेत्र के कास्ता एवं खड़ीमाटी ग्रामीणों के बीच मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये. गुरुवार को गांव की होपनी मरांडी जंगल के समीप लकड़ी चुनने गयी थी. इसी दौरान कास्ता गांव के शेख बकीर द्वारा होपनी मरांडी के साथ मारपीट तथा छेड़छाड़ करने लगा.
नाला स्वास्थ्य केंद्र में होपनी का इलाज कराया गया. साथ ही बयान लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. उधर दूसरे पक्ष की ओर से शेख इमरान ने भी नाला थाने में जलेश्वर मरांडी, बबलू सहित तीन पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है.