नयी दिल्ली: शहीद भगत सिंह के भतीजे किरणजीत सिंह ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करते हुए कहा कि डॉक्टर हर्षवर्धन के नेतृत्व में राजधानी के लोगों का सही ढंग से विकास हो सकेगा.
भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज किरणजीत के भाजपा से जुड़ने का ऐलान किया. इस मौके पर दिल्ली में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार हर्षवर्धन भी मौजूद थे.
इस वक्त में भाजपा ही देश को सही दिशा दे सकती है. हर्षवर्धन के नेतृत्व में दिल्ली का सही ढंग से विकास हो सकेगा.’’ कांग्रेस के पूवा’चल प्रकोष्ठ के प्रमुख शिवराम पांडे ने भी कांग्रेस पर पूवा’चल के लोगों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए आज भाजपा का दामन थाम लिया. वह पहले भी भाजपा में रहे हैं.