नयी दिल्ली :शोमा चौधरी ने दक्षिण दिल्ली में अपने निवास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस सुरक्षा की मांग की है. उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर डर है कि इस तरह के विरोध प्रदर्शन के बाद वे सुरक्षित नहीं हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को शोमा चौधरी के घर पर तोड़फोड़ करने में कथित रुप से शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को कहा.
तहलका की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी ने एनसीडब्ल्यू की गोवा प्रभारी सदस्य शमीना शफीक से आज मुलाकात की और ऐसा समझा जाता है कि उन्होंने पत्रिका के संपादक तरुण तेजपाल के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न मामले से निपटने के लिए पत्रिका की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि शोमा मध्य दिल्ली स्थित एनसीडब्ल्यू के कार्यालय गयी और तेजपाल पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पत्रकार की शिकायत मिलने के बाद तहलका की कार्रवाई के बारे में शमीना को जानकारी दी.
इससे पहले शोमा ने आज तहलका के प्रबंध संपादक पद से इस्तीफा दे दिया.शोमा ने अपने इस्तीफे में लिखा है, पिछले एक हफ्ते से मुझ पर (मामले में) लीपापोती करने के प्रयास और महिलावादी रुख नहीं अपनाने का आरोप लग रहा है. मैं स्वीकार करती हूं कि मैं कई चीजों को अलग और अधिक नपे तुले ढंग से कर सकती थी , लेकिन मैं लीपापोती के आरोपों को खारिज करती हूं. पीडि़त महिला पत्रकार ने गत सोमवार को तहलका से इस्तीफा दे दिया था.