19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा को भ्रष्टाचार में महारत हासिल :राहुल

बांसवाड़ा (राजस्थान): भाजपा के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि एक बात ऐसी है जिसमें वह कांग्रेस से बेहतर है और वह है भ्रष्टाचार और विपक्षी दल को इसमें महारत हासिल है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने विकास सहित सभी क्षेत्रों में भाजपा से बेहतर काम […]

बांसवाड़ा (राजस्थान): भाजपा के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि एक बात ऐसी है जिसमें वह कांग्रेस से बेहतर है और वह है भ्रष्टाचार और विपक्षी दल को इसमें महारत हासिल है.

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने विकास सहित सभी क्षेत्रों में भाजपा से बेहतर काम किया है लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में वह विपक्षी दल से पिछड गयी है.यहां एक चुनावी रैली में राहुल ने कहा, ‘‘आज इस मंच से मैं एक बात स्वीकार कर सकता हूं. वे केवल एक काम हमसे बेहतर कर सकते हैं. वे भ्रष्टाचार में माहिर हैं और यह छत्तीसगढ, मध्य प्रदेश और अन्य भाजपा शासित राज्यों में साफ देखा जा सकता है. उन्हें भ्रष्टाचार में महारत हासिल है और इस मामले में वे हमसे बहुत आगे हैं. इस मामले में हम उनके आगे हथियार डालते हैं.’’

उन्होंने गरीबों के अधिकारों के लिये आवाज नहीं उठाने को लेकर भी भाजपा की आलोचना की और कहा कि विपक्षी दल ने गरीबों के लिये बनी विभिन्न योजनाओं की आलोचना करते हुए कहा है कि यह पैसों की बर्बादी है. आदिवासियों को कांग्रेस से जोडने के इरादे से राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस ने हमेशा न केवल गरीबों बल्कि आदिवासियों और दलितों के लिये भी आवाज बुलंद की है.

उन्होंने कहा कि चुनाव महत्वपूर्ण होते हैं लेकिन लोगों को दोनों दलों और उनकी विचारधारा में अंतर को समझना होगा.राहुल ने कहा कि भाजपा अपने भाषणों में बडे बडे दावे तो करती है लेकिन कभी भी गरीबों का हाथ थामती नहीं दिखायी पडती जबकि कांग्रेस विकास के साथ ही गरीबों और उनके कल्याण के बारे में सोचती है.उन्होंने कहा कि गरीबों के आगे गरीबी की जो दीवार खडी है उसे तोडना जरुरी है ताकि वे तेजी से विकास कर सकें और वादा किया कि कांग्रेस उन्हें विकास के पथ पर ले जाने के लिये इस दीवार को तोड डालेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें