मुंबई : बिग बॉस के घर में आए दिन ट्विस्ट आते रहते हैं. इस बार बिग बॉस के घर में पूर्व प्रतियोगी डॉली बिंद्रा की एंट्री होने वाली है. डॉली के साथ-साथ संग्राम सिंह की गर्लफ्रेंड पायल रोहतगी, गौहर खान की बहन निगार खान भी आएंगी.
हालांकि उनकी यह एंट्री एक टास्क के दौरान कुछ मिनटों के लिए होगी. सूत्रों के अनुसार यह टास्क फ्रीज हो सकता है. ऐसा ही टास्क पिछले सीजन में भी किया गया था. जब बिग बॉस के घर में डेलनाज और उर्वशी ढोलकिया के परिवार के लोग आए थे लेकिन उनके आने पर जमकर हंगामा हुआ था.