जमशेदपुर: रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर दूध समेत एक दर्जन से अधिक मिल्क प्रोडक्ट उपलब्ध कराने का फैसला किया है. इसके लिए चक्रधरपुर डिवीजन के अंतर्गत टाटानगर मॉडल स्टेशन समेत 15 स्टेशनों का चयन किया गया है.
टाटानगर रेल प्रशासन के मुताबिक प्रथम चरण में मिल्क पार्लर प्रोजेक्ट में लगभग दो दर्जन (कुल 22) युवाओं को रोजगार देने का खाका तैयार किया है. जिसमें रेलवे इन मिल्क पार्लर के संचालन के इच्छुक युवा या किसी प्रतिष्ठित एजेंसी बतौर सिक्युरिटी राशि लेकर विविधत लाइसेंस जारी करेगी. टाटानगर मॉडल स्टेशन के सभी पांच प्लेटफॉर्म पर यह मिल्क पार्लर खोलने की तैयारी की गयी है.
यहा बता दें कि रेल प्रशासन ने टाटानगर एक-एक मिल्क पार्लर के लिए एक-एक लाख रुपये लाइसेंस फीस तय किया है. जबकि दूसरे छोटे स्टेशनों के मिल्क पार्लर का रेट एक लाख रुपये से कम रखा गया है.
कहां-कहां खुलेगा मिल्क पार्लर
टाटानगर मॉडल स्टेशन के अलावा चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, कांड्रा, आदित्यपुर, सिनी, राजखरसावां, चाईबासा, डांगवापोसी, बड़ाजामदा, बड़बिल, मनोहरपुर, राजगंगपुर, बामरा स्टेशन शामिल है.