समस्तीपुरः सदर अस्पताल में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग से किसी भी विशेषज्ञों से राय ली जा सकती है. चिकित्सा विशेषज्ञों की परामर्श के जरीय मरीजों की बेहतरीन चिकित्सा की सुविधा अब सदर अस्पताल में ही उपलब्ध करायी जा रही है.
हालांकि इसका नाम ‘आयुष्मान’ टेली मेडिसीन केंद्र रखा गया है. जानकारी के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विधिवत टेली मेडिसीन केंद्र का शुभारंभ पटना से ही करना था. इस दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल में भी सीएस डॉ. अनिल कुमार चौधरी के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया. आपको बता दें कि यह प्रक्रिया यहां पिछले दिनों से ही जारी है. महज शुभारंभ करने की औपचारिकता को पूरा करना बांकी था.जो आज पूरा कर लिया गया.
इस संबंध में पूछे जाने पर सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में यह व्यवस्था पूर्व से लागू है. सीएम महोदय द्वारा विधिवत शुभारंभ करने की प्रक्रिया पूरा करना शेष था. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जांच व एक्सरे रिपोर्ट भी स्कैन करा कर संबंधित विशेषज्ञों को भेजा जायेगा. इसके आधार पर विशेषज्ञ चिकित्सक अपना परामर्श वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देगें. इसके लिए एक ऑपरेटर को भी लगाया गया है.