गिरिडीह/देवरी : भेलवाघाटी थाना इलाके के महेशकिशोर इलाके में छापेमारी के क्रम में मिले विस्फोटक मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस ने मामले में कुख्यात नक्सली परवेज दा उर्फ सहदेव सोरेन तथा चिराग उर्फ प्रमोद समेत 13 को नामजद बनाया है.
इसके अलावा एक दर्जन अज्ञात नक्सलियों पर भी मामला दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में भेलवाघाटी पुलिस ने बताया कि कांड संख्या 33/13 भादवि की धारा 3/4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, 17 सीएलए एक्ट के तहत परवेज दा उर्फ सहदेव सोरेन, चिराग उर्फ प्रमोद, राजू यादव, बसीर दा उर्फ कुंवर यादव, लालमोहन यादव, सुरंग यादव, सिद्धू कोड़ा, दिनेश, रवि, मनोज, बहादुर अंसारी, असगर अंसारी, सद्दाम अंसारी समेत एक दर्जन अज्ञात माओवादियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
गौरतलब हो की सोमवार की रात को जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम ने बिहार पुलिस के साथ मिल कर उक्त इलाके में छापेमारी की थी. यहां से 550 किग्रा विस्फोटक बरामद किया गया था.