– अब भी उपेक्षा का शिकार है गांधी मैदान स्टेडियम
– जगह के अभाव में अभ्यास नहीं कर पा रहे खिलाड़ी
– लोगों ने प्रशासन से की समाधान की मांग
औरंगाबाद (कोर्ट) : शहर में कई प्रकार की बुनियादी समस्याएं हैं, जिनसे आम लोगों को हर दिन दो-चार होना पड़ता है. इन आम लोगों में खिलाड़ी, व्यवसायी, छात्र व अन्य शामिल हैं. सभी की तमन्ना इन परेशानियों से मुक्ति पाना है. प्रभात खबर भी लोगों की इस भावना के प्रति उनके साथ है.
प्रभात खबर ने ‘अवाम की आवाज’ नामक इस कड़ी के माध्यम से खिलाड़ियों की समस्याओं को रेखांकित किया है. उनकी आवाज को वहां पहुंचाने की कोशिश की है, जहां से इनके समाधान की उम्मीद दिखती है.
क्या कहते हैं खिलाड़ी
खिलाड़ी महेश कुमार, धर्मेद्र पाठक, अनिकेत कुमार, अमित कुमार उर्फ पप्पू, दीपक कुमार सहित अन्य का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस सहित अन्य मौकों पर गांधी मैदान में ही कार्यक्रम होते हैं. इसके अलावा यहां राजनीतिक व अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है.
बावजूद इसके, इस मैदान पर ध्यान नहीं दिया जाता. कुछ वर्ष पूर्व बनायी गयी चहारदीवारी भी टूट चुकी है. पूरे दिन मवेशी चरते रहते हैं.
गंदगी होने के कारण इस मैदान का उपयोग नहीं हो पाता है. इस कारण खिलाड़ियों को एक बड़ा मैदान होते हुए भी उचित जगह से वंचित है. आम लोगों को भी सुबह में टहलने के लिए सड़क पर जाना पड़ता है.
खिलाड़ियों ने कहा कि यदि प्रशासन व जनप्रतिनिधि थोड़ा ध्यान इस मैदान पर दें, तो खिलाड़ियों व आम लोगों को उचित जगह उपलब्ध हो जायेगी. खिलाड़ियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मामले का समाधान करने की मांग की है.