19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों को सीधी नौकरी

बरलंगा से चास तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास गोला : राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधी नौकरी दी जायेगी. राज्य भर के पारा शिक्षकों के हितों के लिए सरकार जल्द फैसला लेगी. राज्य के लोग नौकरी के अलावा डेयरी, मत्स्य पालन एवं कृषि कार्य कर अधिक राशि अजिर्त कर […]

बरलंगा से चास तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास

गोला : राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सीधी नौकरी दी जायेगी. राज्य भर के पारा शिक्षकों के हितों के लिए सरकार जल्द फैसला लेगी. राज्य के लोग नौकरी के अलावा डेयरी, मत्स्य पालन एवं कृषि कार्य कर अधिक राशि अजिर्त कर सकते हैं. उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लुकैयाटांड़ में आयोजित शहीद सोबरन दिवस समारोह में कही.

उन्होंने कहा कि राज्य अलग हुए 13 वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब तक स्थिर सरकार नहीं बन पायी है. इसके कारण राज्य का पूर्ण विकास नहीं हो पाया है. ग्रामीणों तक विकास कार्य नहीं पहुंच पाता है. प्रत्येक माह प्रखंड में दो दिन जनता दरबार लगाया जायेगा. गरीबों को दस रुपये में साड़ी-धोती एवं जन वितरण प्रणाली दुकान में चीनी व खाद्य तेल उपलब्ध कराये जायेंगे.

उन्होंने कहा कि सड़क व चेकडैम जहां-तहां बना दिया गया है, जिससे लोगों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा हैं. मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि वे आपके गांव के ही मुख्यमंत्री हैं. यहां कोई मेरा दोस्त व भाई-भतीजा नहीं होगा. पूरे गांव का विकास होगा. सपने में भी नहीं सोचा था कि बरलंगा नेमरा गांव का एक युवक मुख्यमंत्री बनेगा.

गोला प्रखंड क्षेत्र को ऐतिहासिक क्षेत्र बताते हुए उन्होंने कहा कि इस स्थल पर कई वीर सपूतों ने जन्म लिया. कहा कि सरकार बने मात्र 130-35 दिन हो गये हैं. शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण स्तर में विकास कार्य उम्मीद के अनुसार नहीं हुआ है. इसलिए गांवों का विकास करना होगा.

सभी समाज के 65 वर्ष के ऊपर के लोगों को पेंशन दी जायेगी. गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को धोती एवं साड़ी दस-दस रुपये में दिये जायेंगे. जनवितरण प्रणाली दुकान से चीनी व खाद्य तेल दिये जायेंगे. पारा शिक्षकों पर 15 दिन में सरकार फैसला लेगी.

लुकैयाटांड़ में बनेगा स्टेडियम

उन्होंने लुकैयाटांड़ में स्टेडियम बनाने की घोषणा की. मौके पर उन्होंने बरलंगा से चास सड़क एवं प्लस टू विद्यालय का शिलान्यास एवं स्वास्थ्य केंद्र का उदघाटन किया. मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि विभाग में रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली की जायेगी. पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन ने कहा कि आज राज्य से महाजनी प्रथा समाप्त हो गयी है. राज्य के विकास में सभी वर्ग के लोग साथ-साथ चल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें