औरंगाबाद (नगर) : नगर थाना क्षेत्र के रमेश चौक पर मंगलवार की रात युवकों ने पान दुकानदार मोहन प्रसाद व शत्रुघ्न कुमार की पिटाई कर दी. इसमें मोहन प्रसाद के हाथ में गंभीर चोट लगी है.
उनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में कराया गया. जानकारी के अनुसार, एक स्कार्पियो पर सवार पांच-छह युवक रमेश चौक पहुंचे व दुकानदार को पान खिलाने के लिए कहा. युवकों ने पान खाने के बाद दुकानदार द्वारा पैसे मांगने पर भड़क गये, साथ ही सभी मिल कर दुकान पर रहे मोहन प्रसाद व शत्रु कुमार को बेरहमी से पिटाई करने लगे.
इसी क्रम में नगर थाने की गश्ती दल रमेश चौक पहुंची. इस दौरान दारोगा श्रीनाथ कुमार ने मारपीट करने वाले युवकों को वाहन के साथ नगर थाने लाया. इधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि मारपीट करने वाले युवकों बोकारो से बराती कर स्कार्पियो से गांव आरा लौट रहे थे.
नगर थानाध्यक्ष रामनरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि मारपीट के बाद पकड़े गये युवकों को थाने से जमानत पर छोड़ा गया है. रात्रि में रमेश चौक पर हुई मारपीट की घटना से छोटे व्यवसायियों में दहशत है. व्यवसायियों का कहना है कि यहां अक्सर मारपीट की घटना घटती रहती है.