लंदन: ब्रिटेन की अग्रणी उर्जा कंपनी एनपावर लागत में कटौती के प्रयासों के तहत कॉल सेंटर से जुड़ी नौकरियां भारत स्थानांतरित करेगी और इस बारे में घोषणा जल्द ही की जा सकती है.
डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल सेंटर परिचालन भारत ले जाने के कंपनी के निर्णय से 2,000 कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है जिसमें करीब 1,000 लोगों की नौकरी जा सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी द्वारा ज्यादातर कर्मचारियों को स्थानांतरित किया जा रहा है. इस रिपोर्ट पर न ही एनपावर ने और न ही कर्मचारियों की यूनियन. यूनिसन व जीएमबी ने कोई आधिकारिक टिप्पणी की.