आरा.
ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड के अप्राथमिकी अभियुक्त अभय पांडेय पहली बार सीबीआइ के समक्ष उपस्थित हुआ. मुखिया हत्याकांड के अनुसंधान में जुटी सीबीआइ टीम ने अभय पांडेय से मुख्यालय में घंटों पूछताछ की. टीम ने मुखिया हत्याकांड से संबंधित सुराग प्राप्त करने के लिए अभय से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे. सीबीआइ टीम सीबीआइ मॉडल पर आधारित हत्या से संबंधित कई सवाल पहले से तैयार कर रखा था, जिसके संबंध में अभय से जानकारी प्राप्त की. इधर, हाइकोर्ट से अग्रिम जमानत मिलने के बाद अभय पांडेय पुलिस के बजाये सीबीआइ के समक्ष उपस्थित हुआ. इस दौरान अभय से की गयी पूछताछ से सीबीआइ को कई सुराग मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. टीम की माने तो अब तक के अनुसंधान के दौरान मिले साक्ष्य और किये गये क्रॉस वेरीफिकेशन से सामने आये क्लू के बाद सीबीआइ को अभय से पूछताछ का इंतजार था. सीबीआइ टीम के वरीय अधिकारियों ने अभय पांडेय से घंटों पूछताछ की. सीबीआइ टीम द्वारा चरणबद्ध तरीके से ब्रrोश्वर मुखिया हत्याकांड से संबंधित कई सवाल पूछे गये. विदित हो कि एक जून, 2012 को ब्रrोश्वर मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद मुखिया पुत्र इंदू भूषण के अनशन के बाद राज्य सरकार द्वारा सीबीआइ से जांच के लिए अनुशंसा की गयी थी. इसके बाद सीबीआइ ने कांड संख्या आर सी 3(एस ) 2013 दर्ज करते हुए अनुसंधान कर रही है.