धनबाद: अब आप रेल आरक्षण काउंटर पर डेबिट, क्रेडिट व कैश कार्ड के जरिये भी टिकट खरीद सकेंगे. रेलवे ने भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से आरक्षण काउंटरों पर स्वाइप मशीन लगाने का निर्णय लिया है.
पटना में यह व्यवस्था शीघ्र चालू होने वाली है. बैंक ही यह व्यवस्था कर रहा है. यह जानकारी सीनियर डीसीएम दयानंद ने दी. क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिये अब तक ऑनलाइन टिकट खरीदने वाले रेल यात्री आरक्षण कार्यालय से भी कैश लेस टिकट खरीद सकेंगे. इससे यात्रियों को कैश लेकर चलने का झंझट नहीं होगा.
साथ ही खुदरा के लिए किचकिच भी नहीं होगी. पहले चरण में धनबाद के दो टिकट काउंटर पर ही स्वाइप मशीन लगेगी. इसके बाद अन्य काउंटरों पर भी यह सुविधा मुहैया करायी जायेगी. स्वाइप मशीन के लिए एसबीआइ की ओर से पूर्व मध्य रेल मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया था. मुख्यालय ने इस पर अपनी सहमति जतायी है.