22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

मालदा: अब तक मालदा गनी खान के नाम से जाना जाता था, इसलिए इस जिले को लेकर नहीं सोचते थे. अब जिले के विकास के लिए हमें सोचना पड़ेगा. मंगलवार को वृंदावनी मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें कहीं. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं की […]

मालदा: अब तक मालदा गनी खान के नाम से जाना जाता था, इसलिए इस जिले को लेकर नहीं सोचते थे. अब जिले के विकास के लिए हमें सोचना पड़ेगा. मंगलवार को वृंदावनी मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये बातें कहीं.

मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कई परियोजनाओं की घोषणा की. साथ ही कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. जो भी काम का वादा किया गया है, उसे पूरा किया जायेगा. इसके लिए उन्होंने अधिकारियों व मंत्रियों को निर्देश भी दिया. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही मालदा में हेलीकॉप्टर परिसेवा शुरू होगा. पर्यटन के शौकीन लोग कम खर्च पर हेलीकाप्टर से घुमने का आनंद उठा पायेंगे. इस सरकारी कार्यक्रम में मुकुल राय सहित कई मंत्री व सचिव मौजूद रहे. लगभग सवा तीन बजे के करीब वह इस मैदान में पहुंची.

लोगों की भारी भीड़ जुटी
लोगों की भारी भीड़ उन्हें सुनने के लिए जुटी थी. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री के रूप में उन्होंने मालदा से कई नयी ट्रेन की शुरूआत की थी. अब हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. लोग मालदा से बालुरघाट, हल्दिया, सुंदरवन इसके माध्यम से घुम सकते हैं. किसानों के लिए बाजार निर्माण का काम शुरू होने जा रहा है. मालदा के सात ब्लॉक में किसान बाजार बनेगा. यहां उद्योग लगाने के लिए भी कई परियोजनाएं ली गयी हैं. हरिश्चंद्रपुर में आइटी हब बनेगा. मधुघाट में सिल्क पार्क का काम चल रहा है. फूडपार्क में 25 उद्योगपतियों को जमीन दी गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 71 एकड़ जमीन पर लीचू व आम को लेकर रिसर्च सेंटर बनेगा. इसके लिए जमीन का हस्तांतरण कर दिया गया है. चांचल में 11 करोड़ रुपये खर्च कर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जायेगा. सरकारी दवा की दुकानों में डायग्नोसिस सेंटर भी खोला जायेगा.

उन्होंने कहा कि कालियाचक व रतुआ में पोलटेकनिक कॉलेज बनाया जायेगा. जिले में 13 मॉडल स्कूल भी बनाये जायेंगे. जिले में सड़क निर्माण के लिए 80 करोड़ रुपये मंजूर किया गया है. इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के दौरे पर यहां पहुंचीं. मंगलवार दोपहर एक बजे वह हेलीकॉप्टर से यहां के कॉलेज मैदान पहुंचीं. वहां से वह सीधे कॉलेज ऑडिटोरियम में प्रशासनिक बैठक करने चली गयीं. उन्होंने मंत्रियों व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सांसद मुकुल राय, मंत्री कृष्ण्रेंदु चौधरी, फिरहाद हकीम, सावित्री मित्र, गौतम देव आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें