9316 किसानों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
गुमला : विकास योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर जनता को मिले. सरकार का यही मुख्य उद्देश्य है. राज्य के विभिन्न जिलों में विकास मेला के माध्यम से योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.
यह एक अच्छा संकेत है. निर्धारित समय तक सभी विकास योजनाएं पूर्ण हों और उसका लाभ जनता को मिल सके, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. उक्त बातें मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव ने मंगलवार को पीएइ स्टेडियम-2 में राज्य स्थापना पखवारा, किसान मेला एवं प्रदर्शनी सह प्रशासनिक शिविर में कही.
श्रीमती उरांव ने कुल 47 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन किया. साथ ही 9316 किसानों के बीच16 करोड़ की परिसंपत्ति का वितरण किया. कहा कि जिस सपना के साथ अलग राज्य का निर्माण हुआ, उसमें हम आगे बढ़ नहीं पायें हैं. वर्तमान में गठबंधन सरकार कृतसंकल्पित है राज्य की जनता को विकास की ओर अग्रसर होने के लिए. शिक्षा पर उन्होंने जोर डालते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए 28 वर्ष पुराना बैकलॉग खोला गया है.
राज्य में 13,500 नये शिक्षकों की बहाली होगी. अनुसूचित जाति व जनजातीय बच्चों के लिए जाति, आय और आवासीय प्रमाण पत्रों के लिए ज्यादा भाग दौड़ करना नहीं पड़ेगा. स्कूल स्तर पर ही अब उन लोगों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. राज्य में स्थानीय भाषा में भी पढ़ाई शुरू करायी जायेगी. हरेक गांव व प्रखंड मुख्यालय में खेल मैदान का निर्माण किया जायेगा.
घोषणाओं पर काम नहीं, जो हुआ वह गुणवत्तापूर्ण नहीं (विधायक) विधायक कमलेश उरांव ने कहा कि झारखंड राज्य के गठन के पूर्व और गठन के बाद हम कहां हैं? यह सोचने का विषय है. राज्य गठन के बाद राज्य में कई सरकारें आयी और चली गयी. विकास का मार्ग भी प्रशस्त हुआ, लेकिन सही मार्ग तैयार नहीं हो सका.
यह राज्य के लोगों के लिए काफी दुर्भाग्य की बात है कि कई घोषणायें होने के बाद भी राज्य का विकास नहीं हो सका. विधायक ने खेल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुमला जिला खेल नगरी के रूप में जाना जाता है.
वर्तमान में खेल का स्तर गिरा है. गुमला जिला में नौ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायें हैं. लेकिन सरकार की ओर से किसी खिलाड़ी को किसी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है. उन्होंने बाइपास सड़क का मुद्दा उठाते हुए मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया. विधायक ने बताया कि गुमला में बाइपास सड़क के लिए भूमि अधिग्रहण हो गया है. राशि भी आ गयी है.
उन्हें अभी तक मुआवजा राशि नहीं दी गयी है.
विभागों व महिला मंडलों ने लगाया स्टॉल : राज्य स्थापना पखवारा, किसान मेला एवं प्रदर्शनी सह प्रशासनिक शिविर में कस्तूरबा गांधी विद्यालय गुमला, कस्तूरबा गांधी विद्यालय घाघरा, बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण झारखंड बैंक, कृषि विज्ञान केंद्र गुमला, जिला उद्योग केंद्र गुमला, एराउज गुमला, कल्याण विभाग गुमला, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग गुमला, प्रदान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मूक वधिर विद्यालय गुमला, आशादीप विद्यालय गुमला, जिला विकास विभाग अभिकरण गुमला, ग्रामीण विकास ट्रस्ट रांची, जिला पुलिस प्रशासन गुमला, जिला पशुपालन विभाग गुमला, सूचना जन संपर्क विभाग, गव्य विकास विभाग गुमला, राज्य बागवानी मिशन, गुमला, मत्स्य विभाग गुमला, कृषि विभाग गुमला, मनरेगा सहित विभिन्न विभागों के लगभग 40 स्टॉल लगाया गया था. इसके अलावा विभिन्न महिला मंडलों द्वारा भी स्टॉल लगाया गया था. महिला मंडलों द्वारा लगाये गये स्टॉलों में स्वनिर्मित सामग्रियों का प्रदर्शन किया गया था. वहीं कई किसानों द्वारा स्टॉलों में विभिन्न प्रकार की साग सब्जी की प्रदर्शनी लगायी गयी थी.