25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से बाहर शिफ्ट हो बस स्टैंड

रांची: राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल के नेता भी चाहते हैं कि शहर के बीचोंबीच स्थित कांटा टोली बस स्टैंड को बाहर शिफ्ट किया जाये. इसको लेकर पार्टी की ओर से सरकार पर दवाब बनाया जायेगा. इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध दर्ज करायेंगे. इनका कहना है कि […]

रांची: राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल के नेता भी चाहते हैं कि शहर के बीचोंबीच स्थित कांटा टोली बस स्टैंड को बाहर शिफ्ट किया जाये. इसको लेकर पार्टी की ओर से सरकार पर दवाब बनाया जायेगा.

इसके बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई तो कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध दर्ज करायेंगे. इनका कहना है कि शहर में बस स्टैंड होने की वजह से लगातार सड़कें जाम होती हैं. आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बस स्टैंड, हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन शहर का सिंहद्वार होता है. पर्यटक यहीं से राज्य की छवि का निर्धारण करते हैं. इसलिए सरकार को राहगीरों को ध्यान में रखते हुए लांग टर्म योजना बनानी चाहिए. राजनीतिक दल के नेताओं का कहना है कि अगर सरकार इस पर अविलंब निर्णय नहीं लेती है तो आंदोलन किया जायेगा.

भविष्य को ध्यान में रख कर फैसला ले सरकार : झाविमो

झारखंड विकास मोरचा के महानगर अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने कहा कि इस मामले में सरकार को भविष्य की योजनाओं के ध्यान में रखते हुए निर्णय लेना चाहिए. वर्तमान में शहर में वाहनों की संख्या बढ़ गयी है. शहर के बीच स्थित बस स्टैंड आज लोगों के सिरदर्द बन गया है. सरकार को राहगीरों के ध्यान में रखते हुए शहर से बाहर नया बस स्टैंड बनाने पर विचार करना चाहिए.

बस स्टैंड बदले नहीं, तो आंदोलन : झामुमो
झामुमो रांची महानगर समिति के अध्यक्ष अंतु तिर्की ने कहा कि जिस तरह से रातू रोड से हटा कर बस स्टैंड को आइटीआइ शिफ्ट किया गया है, उसी तरह कांटा टोली बस स्टैंड को भी शिफ्ट किया जाना चाहिए. ऐसा नहीं करने पर पार्टी आंदोलन करेगी. कांटा टोली में बस स्टैंड होने से रोज सैकड़ों बसें आती और जाती है. इसकी वजह से जाम लगता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें