रांची: अरगोड़ा,हरमू व सेवा सदन फीडर से बुधवार को दिन के 11.30 बजे से दिन के 3.30 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इस अवधि में पुंदाग स्थित श्मशान घाट के समीप से हरमू सब-स्टेशन के बीच नयी 33 केवी ओवर हेड लाइन बनायी जायेगी. यह जानकारी कार्यपालक अभियंता डीएन साहू ने दी.
डोरंडा में छह घंटे कटी रही बिजली : कुसई सब-स्टेशन के डोरंडा फीडर से मंगलवार को लगातार छह घंटे 10 मिनट तक बिजली गुल रही. इससे लोगों की दिनचर्चा अस्त-व्यस्त हो गयी. सुबह में कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही. इससे डोरंडा, डोरंडा बाजार, जैप वन रोड, रिसालदार नगर सहित बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस अवधि में आंबेडर चौक के पास जंफर कट गया था. वहीं जैप वन के पास पिन इंश्यूलेटर खराब हो गया था.