दानापुर/ बिहटार: सरकार से अनुबंध के अनुसार उठाया गया धान को कूट कर मिलर अविलंब जमा करा दें, अन्यथा राइस मिलरों पर कार्रवाई की जायेगी.
उक्त बातें मंगलवार को दानापुर एसडीओ कुमार राहुल ने बिहटा स्थित विभिन्न राइस मिलों के औचक निरीक्षण के दौरान मिलरों से कहीं. एसडीओ ने मिलर संघ के अध्यक्ष आरके गुप्ता से कहा कि राइस मिलरों से जल्द बकाया चावल जमा करवा दें.
वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्हें कंचनपुर गांव स्थित वन देवी राइस मिल बंद मिला और सरस्वती व महादेव राइस मिलों में काम नहीं हो रहा था. मौके पर प्रशिक्षु आइएस पदाधिकारी एनायत खान, उपसमाहर्ता मुकेश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नरेंद्र प्रसाद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि मौजूद थे.