टाटीझरिया : घरेलू गैस टंकी लदे एलपी ट्रक जेएच11बी/ 5765 के सेवाने पुल पर पलटने से एनएच 100 हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग दो घंटे तक जाम रहा. घटना मंगलवार शाम चार बजे की है.
वाहन कटकमसांडी से खाली गैस टंकी लेकर दुर्गापुर जा रहा था. सेवाने नदी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पुल के बीच में पलट गयी. जिससे सड़क जाम हो गया. घटना के बाद चालक सितेंद्र फरार हो गया. उप चालक सिकंदर ने बताया कि गाड़ी का स्टेयरिंग फेल होने से उक्त घटना घटी. सूचना पाकर टाटीझरिया थाना प्रभारी मुनिंदर राय घटनास्थल पर पहुंचे और जेसीबी मशीन मंगा कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटावाया. इसके बाद आवागमन शुरू हो सका.