11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये मनरेगा कर्मी

जामताड़ा : पांच सूत्री मांगों को लेकर जिले के मनरेगा कर्मी तीन दिनों के लिए सांकेतिक हड़ताल पर चले गये. पहले दिन मंगलवार को कर्मियों ने मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेश सिन्हा के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया साथ ही आवाज बुलंद की. मनरेगा कर्मी अपनी मानदेय को बढ़ाने की मांग सरकार […]

जामताड़ा : पांच सूत्री मांगों को लेकर जिले के मनरेगा कर्मी तीन दिनों के लिए सांकेतिक हड़ताल पर चले गये. पहले दिन मंगलवार को कर्मियों ने मनरेगा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष नरेश सिन्हा के नेतृत्व में समाहरणालय के समक्ष धरना दिया साथ ही आवाज बुलंद की.

मनरेगा कर्मी अपनी मानदेय को बढ़ाने की मांग सरकार से कर रहे हें. उनका कहना है कि बार बार कहने के बावजूद सरकार मानदेय में बढ़ोतरी नहीं कर रही है. लेकिन सिर्फ आश्वासन का घूंट पिला दिया जा रहा है. तरूण कुमार मंडल ने कहा कि यदि तीन दिनों के अंदर मांग पुरी नहीं हुई तो 29 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.

मौके पर कौरेस अंसारी, दिलीप कुमार पांडे, मोबीन अंसारी, प्रदीप कुमार दास, राजू रजक, राज किशोर झा, मो मकसूद अंसारी, विनोद कुमार, आसिफ इकबाल, मामय हेंब्रम, साहिद अंसारी, दुलाल मंडल, दिनेश कुमार, नगमा बानू, मजहर अंसारी, मनोज सिंह, अनिल चौधरी, गंगाधर मंडल, सनिल कुमार, बुलु कोड़ा, सुलेखा मंडल, तापस मंडल, अनुपमा पांडे, निति सरिता मिंज, निर्मल कुमार हेंब्रम, जितेंद्र टुडु, रसिक हेंब्रम, पवन कुमार राम, विद्युत मुमरू, राजू रजक, बैद्यनाथ हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें