जामताड़ा : महिला हिंसा के विरुद्ध समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया. इसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने किया.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 10 दिसंबर तक चलेगा. महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को रोकने के लिए सभी को मिल-जुल प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि महिला अत्याचार व घरेलू हिंसा रोकथाम के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. कई मामलों में पुलिस ने काउंसिलिंग के माध्यम से सफलता हासिल की है. जिला में इसके लिए महिला थाना भी सक्रिय है. कार्यक्रम में घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.
मौके पर प्रदीप कुमार, अरुण कुमार, शैलेंद्र नाथ सिंह, बबीता झा, बुला दे, मिरा पाल, मुक्ता मंडल, रोहित कुमार, बसंती कुमारी, बेबी खातुन, चंदा कुमारी विक्रम प्रप्ता, अमिता किस्कू, आदि मौजूद थे.
नारायणपुर. महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए संकल्प लिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता थाना प्रभारी सतीश चंद्र चौधरी ने किया. आपसी विवाद के कारण ज्यादातर घर बरबाद हो रहा है. इसका एक मात्र कारण महिलाओं की अशिक्षा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षित व आत्मनिर्भर बनने पर उन पर होने वाले अत्याचार पर रोक लग सकेगा. मौके पर एएसआइ शशि भूषण सिंह, कुमर सिंह, दीपक कुमार, राधाकांत झा, सुरेश टुडू आदि उपस्थित थे.