रामगढ़ : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 नवंबर को गोला प्रखंड के नेमरा स्थित लुकइया टांड़ में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री शहीद सोबरन मांझी के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने पैतृक गांव नेमरा के लुकइया टांड़ पहुंचेंगे.
बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से हेलीकॉप्टर से दिन के 12.50 बजे लुकइया टांड़ पहुचेंगे. यहां नेमरा उप स्वास्थ केंद्र का उदघाटन व नेमरा कसमार सड़क का शिलान्यास करेंगे. दिन के 1.30 बजे हेमंत सोरेन नेमरा स्थित अपने पैतृक आवास पहुंचेंगे. इसके बाद श्री सोरेन लुकइया टांड़ सभा स्थल के शहीद स्थल पर माल्यार्पण करेंगे. वे सोना-सोबरन प्लस टू उच्च विद्यालय का भी शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 4.15 बजे हवाई मार्ग से रांची के लिए प्रस्थान करेंगे.