कोकराझाड़ (असम) : सेना खेल नियंत्रण बोर्ड (एसएससीबी) आज यहां 36वीं जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में पांच स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर तालिका में शीर्ष पर चल रहा है.पंजाब तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक से दूसरे जबकि मेजबान असम दो स्वर्ण, सात रजत और दो कांस्य पदक से तीसरे स्थान पर है.
स्वर्ण पदक विजेताओं में एसएससीबी के राज गोविंद स्वांसी ने लड़कों की रिकर्व स्पर्धा में 90 मी, 70 मी और 30 मी में सर्वाधिक तीन पदक जीते हैं.
लड़कों के वर्ग के अन्य स्वर्ण पदक विजेताओं में उत्तर प्रदेश के अभिषेक सिंह, पंजाब के मोहित, ओड़िशा के रंजीत नायक और एसएससीबी के चौधरी जिग्ना शामिल हैं.
बालिकाओं के वर्ग में असम की गाहेला बोरो और केरल की मनीषा एमबी ने स्वर्ण पदक हासिल किये. चार दिवसीय टूर्नामेंट कल समाप्त होगा.