रायबरेली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि सिर्फ रेलवे लाइन बिछाने से देश की गरीबी नहीं मिट सकती. यही वजह है कि केंद्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और खाद्य सुरक्षा जैसी क्रांतिकारी योजनाएं शुरु की हैं जो आने वाले समय में देश का नक्शा बदल देंगी.
राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दायरे में आने वाले रायबरेली के सलोन में उंचाहार-सलोन-अमेठी रेलमार्ग का शिलान्यास और लखनऊ-सुलतानपुर मेमू और लखनऊ-प्रतापगढ़ डेमू को हरी झंडी दिखाने के बाद उपस्थित जनसमूह से कहा, मैं बार-बार कहता हूं कि सिर्फ रेलवे लाइन से गरीब की गरीबी नहीं मिट सकती. इसके लिये हम बड़ी बड़ी योजनाएं लाये हैं. पहले मनरेगा और अब खाद्य सुरक्षा कानून. यह क्रांतिकारी कदम हैं. इनसे देश की तस्वीर बदलेगी. उन्होंने कहा, हजारों सालों से लोग भूखे सोते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
नियति बदलेगी. पहले नारा था कि आधी रोटी खायेंगे, अब नारा होगा कि पूरी रोटी खायेंगे. अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी को पर्याप्त समय नहीं दे पाने का मलाल जाहिर करते हुए राहुल ने कहा, मैं कांगे्रस उपाध्यक्ष बन गया हूं तो मुझे बाहर भी जाना पड़ता है. जितना समय अमेठी को चाहिए, उतना नहीं दे पाता हूं, लेकिन इस रिश्ते से मुझे शक्ति मिलती है. उन्होंने कहा , मैं पिछले दिनों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम गया. लेकिन जितना मजा यहां आकर मिलता है, वह कहीं और नहीं मिलता.