धनबाद: पिकनिक का मौसम आ गया. दिसंबर से सिलसिला शुरू होगा. धनबाद शहर में एक मात्र पिकनिक स्पॉट है बिरसा मुंडा पार्क. लेकिन उसकी भी स्थिति ठीक नहीं है.
सही से रखरखाव नहीं होने के कारण पार्क में झाड़ियां उग आयी हैं. यही नहीं पार्क की ड्रेगन ट्रेन, कैटर पीलर, धूम व वोलटेक्स आदि झूले नहीं चल रहे हैं. भूल-भूलैया की स्थिति और खराब है. रास्ते में कांटे वाली झाड़ी है. यहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिछले दिनों उपायुक्त प्रशांत कुमार ने बिरसा मुंडा पार्क की संचालन समिति को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया था. उपायुक्त के निर्देश के बावजूद पार्क की सफाई नहीं हुई.
दिसंबर में लगेंगे 18 झूले
बिरसा मुंडा पार्क की सौंदर्यीकरण के लिए दिसंबर माह में 14 लाख की लागत से 18 नये झूले लगाये जायेंगे. वंडर लैंड को इसका टेंडर मिला है. दिसंबर माह तक बच्चों के झूले लग जायेंगे. कुछ झूले जनवरी माह में लगेंगे. लेकिन सवाल उठता है कि ऐसी व्यवस्था में कौन आयेगा पार्क?