7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटबॉल की नवीनतम तकनीक में दक्ष बनेंगे खिलाड़ी

बोकारो: देश की प्रतिष्ठित बाइचुंग भुटिया फुटबॉल स्कूल की ओर से सेल फुटबॉल अकादमी के कैडेट्स व प्रशिक्षकों को फुटबॉल की नयी तकनीकों से अवगत कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सोमवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र ने मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में इस छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का […]

बोकारो: देश की प्रतिष्ठित बाइचुंग भुटिया फुटबॉल स्कूल की ओर से सेल फुटबॉल अकादमी के कैडेट्स व प्रशिक्षकों को फुटबॉल की नयी तकनीकों से अवगत कराने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सोमवार को बीएसएल के सीइओ अनुतोष मैत्र ने मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में इस छह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सेल फुटबॉल अकादमी बोकारो व बर्नपुर के कैडेट्स व प्रशिक्षकों को फुटबॉल की नवीनतम तकनीकों में दक्ष बनाने के उद्देश्य से बाइचुंग भुटिया फुटबॉल स्कूल के विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है. पहले चरण में 18-23 नवंबर तक बर्नपुर में सेल फुटबॉल अकादमी के वरीय कैडेट्स (18-20 वर्ष) व उनके प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ. इसमें सेल फुटबॉल अकादमी बोकारो के प्रशिक्षकों ने भी भाग लिया़ प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण 25-30 नवंबर तक बोकारो में हो रहा है. इसमें सेल फुटबॉल अकादमी बोकारो के कैडेट्स(15-16 वर्ष) व उनके प्रशिक्षक व बर्नपुर के प्रशिक्षक भाग ले रहें हैं़

कई शहरों में प्रशिक्षण केंद्र : बाइचुंग भुटिया फुटबॉल स्कूल दिल्ली, चंडीगढ, मुंबई व जम्मू में प्रशिक्षण केन््रद चला रही है. इसके मुख्य प्रशिक्षक श्री ग्रीव को फुटबॉल कोचिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस वर्षो का अनुभव है.

ये थे उपस्थित : अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) शीतांशु प्रसाद, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) विनय कुमार सिंह व अन्य वरीय अधिकारी, बाइचुंग भुटिया फुटबॉल स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक स्कॉटलैंड स्टीव ग्रीव व सेल फुटबॉल अकादमी, बोकारो के कैडेट्स व प्रशिक्षक उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें