मधुपुर: पथलचपटी रोड स्थित स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती के तत्वावधान में सोमवार को हिंसा के विरुद्ध शांति के लिए अभियान कार्यक्रम की शुरुआत हुई. इसका उदघाटन प्रमुख सुबल प्रसाद सिंह व पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैसर ने किया. प्रमुख ने कहा कि आज महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार को नयी सोच लानी होगी. महिलाओं के सम्मान को लेकर हमें सजगता अपनाये जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ हिंसा व अपराध में वृद्धि हुई है. यह तभी रूकेगा जब हम महिलाओं के प्रति सम्मान लाये. जागरूकता पैदा करें, तभी इस तरह के घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा.
मौके पर पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैशर ने कहा कि देवघर जिला से प्रेरणा भारती, क्रिया नेटवर्क, झारखंड एंटी ट्रैफिकिंग नेटवर्क व फेम नेटवर्क द्वारा महिला हिंसा विरोधी पखवारा आयोजन किया गया है. उन्होंने लोगों से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. इस अवसर पर नुक्कड़-नाटक का भी आयोजन किया गया.
ये थे मौजूद
इस अवसर पर करौं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, मुखिया लाल मनी मंडल, शबनम प्रवीन, पूर्णिमा रजक, कौशल्या देवी के अलावा लोक जागृति केंद्र, आश्रय, सृष्टि, फूलीन, संवाद, दशरथ मंच, लोकदीप आदि संस्था के प्रतिनिधि मौजुद थे. कार्यक्रम का संचालन किरण ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कांति, शहनाज, प्रिपत, सारिका, शबाना, रेखा, तेरेसा, सीमा, सत्यनारायण, आफताब, सिमोती, सुरेंद्र, टिंकू, भीम, जगरन्नाथ, सरवरी, मकदलनी थे.