9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई फाइलें पूर्व अभियंता के आवास में

देवघर: देवघर पीडब्ल्यूडी में रोकड़ कक्ष व कार्यपालक अभियंता का कार्यालय सोमवार को खोला गया. पूर्व कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह के स्थानांतरण के बाद देवघर से रांची तक चले हाइ-वोल्टेज ड्रामा के बाद पीडब्ल्यूडी सचिव राजबाला वर्मा की मॉनिटरिंग में सोमवार को ताला खुला. इस दौरान सचिव राजबाला वर्मा लगातार वर्तमान कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद […]

देवघर: देवघर पीडब्ल्यूडी में रोकड़ कक्ष व कार्यपालक अभियंता का कार्यालय सोमवार को खोला गया. पूर्व कार्यपालक अभियंता जयप्रकाश सिंह के स्थानांतरण के बाद देवघर से रांची तक चले हाइ-वोल्टेज ड्रामा के बाद पीडब्ल्यूडी सचिव राजबाला वर्मा की मॉनिटरिंग में सोमवार को ताला खुला.

इस दौरान सचिव राजबाला वर्मा लगातार वर्तमान कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह से दूरभाष पर जानकारी लेती रही. श्री सिंह ने बताया कि सुबह 10 बजे रोकड़ कक्ष व कार्यपालक अभियंता कार्यालय में जड़ा गया दूसरा ताला खुला हुआ पाया गया.

इसके पहले कर्मचारियों को पूर्व अभियंता की ओर से दोनों कार्यालय के पहले ताला की चाबी भेज दी गयी थी. इसलिए दोनों कार्यालय में केवल विभाग का सामान्य ताला बंद था, जिसे कर्मचारियों ने खोल दिया. श्री सिंह ने बताया कि रोकड़ कार्यालय की कई फाइलें पूर्व अभियंता के आवास में है.

इसमें कोर्ट संबंधित फाइल, एग्रीमेंट व योजना के कागजात हैं. यह फाइलें नहीं होने से विभागीय कार्य बाधित हो रही है, इस पर उचित कार्रवाई के लिए विभागीय उपसचिव को रिपोर्ट भेजी गयी है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभागीय वाहन भी अभी तक पूर्व अभियंता के जिम्मे ही है. सोमवार को वाहन की चाबी मांगने के लिए कर्मियों को आवास पर भेजा गया था, लेकिन परिजनों ने पूर्व अभियंता के बाहर से लौटने के बाद ही वाहन का चाबी देने की बात कही. इधर कार्यालय खुलने के बाद वर्तमान अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह ने कई कार्य अपने कार्यालय कक्ष में निबटाये व रोकड़ कक्ष में भी कैशियर ने कार्य शुरू किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें