गया: जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में नर्स ग्रेड-ए के रिक्त 60 व एएनएम के 146 पदों के विरुद्ध पिछले 18 नवंबर को जिला स्वास्थ्य समिति में लिए गये वाक -इन-इंटरव्यू के आधार पर सोमवार को मेधा सूची प्रकाशित की गयी. इसे नेट पर जारी करने की बजाय समिति के नोटिस बोर्ड पर जारी की है. इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को तीन दिनों का समय दिया गया है.
28 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करायी जा सकती है. दो दिसंबर तक आपत्तियों का निबटारा कर तीन दिसंबर को अंतिम मेधा सूची जारी कर की जायेगी. 15 दिसंबर तक नियोजन पत्र जारी कर दिये जाने का अनुमान है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 25 नवंबर तक ही नियुक्ति पर जारी कर देना था. इस प्रकार यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि नियोजन की प्रक्रिया मंथर गति से चल रही है.
जानकारी के अनुसार, 60 ए ग्रेड नर्स के खाली पदों के लिए केवल 49 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल शामिल हुई थीं. वहीं, एएनएम के 146 पदों पर बहाली के लिए 431 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिये. अभ्यर्थियों का कहना है कि नेट के बजाय सूचना पट पर जारी करना न्याय संगत नहीं है. दूर-दराज के अभ्यर्थियों को जब तक इसकी सूचना मिलेगी तब तक आपत्ति दर्ज करने का समय समाप्त हो जायेगा.