कोलकाता: शौचालय साफ करते समय नवजात बच्ची का शव वहां से मिलने पर लोग स्तब्ध रह गये. घटना जोड़ाबागान थाना अंतर्गत सोभाबाजार स्ट्रीट में सोमवार तड़के घटी.
बच्ची का जन्म दो दिन पहले होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यह बच्ची किसकी है और शौचालय के टंकी में कहां से आयी, इसका पता लगाया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, जोड़ाबागान के शोभाबाजार स्ट्रीट में शौचालय का पाइप काफी दिनों से जाम था. सोमवार सुबह उसे साफ करने के लिए विक्की साव नामक युवक को बुलाया गया.
जोड़ाबागान थाने की पुलिस को विक्की ने बताया कि शौचालय के टंकी की सफाई करते समय उसे नवजात बच्ची का शव मिला. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि इस मकान का मुख्य दरवाजा 24 घंटे खुला रहता है. लिहाजा बाहर से किसी के यहां आकर बच्ची को फेंक कर भाग जाने का भी अंदेशा लगाया जा रहा है. पुलिस का प्राथमिक अनुमान यह भी है कि इस मकान की ही कोई गर्भवती महिला शौचालय के दौरान बच्चे को जन्म दे दी होगी. जांच जारी है.