कोलकाता: कोलकाता नगर निगम के 22 नंबर वार्ड में तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से सोमवार को राज्य के विभिन्न नगरपालिकाओं व हावड़ा नगर निगम चुनाव में तृणमूल की जीत पर विजय जुलूस निकाला गया.
साथ ही निकट के 24 वार्ड में तृणमूल प्रत्याशी मृणाल साहा की जीत को लेकर भी यह विजय जुलूस निकला गया. जुलूस का नेतृत्व वार्ड के तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वरूण मल्लिक, तृणमूल नेता सचिन त्रिपाठी एवं आलोकेश गांगुली ने किया.
जुलूस में मोती सोनकर, संतोष माली, राजेश माली, सोनू इंदोरिया, दीपक माली, अशोक सोनकर, राकेश सोनकर, सूरज सोनकर, गोपाल रक्षित, ऋषि शुक्ला, सर्वेश ठाकुर, झंटू यादव, तापस चक्रवर्ती, बाबू पटवारी सहित अन्य सैकड़ों तृणमूल समर्थक शामिल थे.