गुमला : राज्य स्थापना दिवस पखवारा को लेकर गुमला स्थित परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम टू में किसान मेला एवं प्रदर्शनी सह प्रशासनिक शिविर का आयोजन 26 नवंबर को किया जायेगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि मानव संसाधन मंत्री सह सिसई विधान सभा क्षेत्र के विधायक गीताश्री उरांव होंगी.
वे साढ़े 11 बजे दिन में किसान मेला का उदघाटन करेंगी. मेले की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरे तरह से लगा हुआ है. इस मेले में कुल 40 स्टॉल लगाये जायेंगे. डीआरडीए के निदेशक रंजना वम्र्मन व एसडीओ अंजनेयुलु डोड्डे ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया. विशेष दिशा निर्देश दिया गया. इस मौके पर निवर्तमान डीडीसी पुनई उरांव भी थे.