बगोदर: युवाओं को आगे आने की जरूरत पर बल देना होगा. झारखंड के हर गरीब-गुरबों के सपनों को पूरा करने के लिए हमें विशेष राज्य का दर्जा लेना होगा. विशेष राज्य के आंदोलन में लोगों को बड़ी संख्या में शरीक होना होगा. उक्त बातें आजसू सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री सुदेश कुमार महतो ने सोमवार को अपनी अधिकार यात्रा के दौरान बगोदर बस पड़ाव में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही.
श्री महतो ने कहा कि झारखंड में आज खनिजों का भंडार पड़ा है, लेकिन इसका उपयोग पड़ोसी राज्य कर रहे हैं. हमारे झारखंड में कोयला का भंडार पड़ा है. कोयला से बिजली का उत्पादन होता है और आज झारखंड के हर गांव में अंधेरा है.
हम पंजाब को कोयला भेज रहे हैं, जहां उनके घरों में बिजली है और वहां से हमारे मेहमान के रूप में आ कर वो कहते हैं कि आपके झारखंड में बिजली नहीं है. आज झारखंड का राजनीतिक परिदृश्य बदला हुआ है. आज जरूरी है कि युवा गोलबंद होकर अपने हक व अधिकार के लिए झारखंड को विशेष राज्य की दर्जा दिलाने के लिए आगे आयें. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनूप कुमार ठाकुर ने की. संचालन आजसू प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव राणा ने किया.
सभा में मुख्य रूप से आजसू बगोदर विस प्रभारी सह जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव, देवदयाल कुशवाहा, लोकनाथ महतो, बलदेव हाजर, देवचरण भगत, नजरूल हसन, सुनीता दास, तिलेश्वर साहू, दामोदर महतो, नारायण पांडेय, सुखदेव राणा, अनूप कुमार ठाकुर, अनिता देवी, छक्कन महतो, भुनेश्वर नारायण यादव, नेमचंद साहू, सुधीर प्रसाद, बबन खान, शंकर यादव, रेशमा प्रवीण, कुंजलाल साव, प्रेमचंद साहू, अभय भगत आदि उपस्थित थे.