भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के हाल में कुछ भाषणों से स्पष्ट हो गया है कि उन्हें बहुत क्षेत्रों में सही जानकारी नहीं है और उनका सामान्य ज्ञान भी अधूरा व अपूर्ण है. उनका हर भाषण गांधी परिवार पर आक्रमण होता है.
नीतियों पर वह बोल नहीं पा रहे हैं, क्योंकि उन्हें ज्ञान ही नहीं है कि देश की आर्थिक नीति क्या होनी चाहिए, देश की कानून-व्यवस्था के लिए क्या करना होगा, महंगाई कैसे कम होगी और भ्रष्टाचार पर कैसे रोक लगेगी.
विदेश नीति क्या होनी चाहिए, रक्षा क्षेत्र में क्या किया जाना चाहिए और प्याज, टमाटर और आलू पर क्या नीति होनी चाहिए. शायद आरएसएस प्रमुख द्वारा नामांकित ‘भाजपा के पीएम इन वेटिंग’ मोदी ही भाजपा हो गये हैं. भाजपा गौण हो गयी है और उसके तमाम नेता भूल-भुलैया में चले गये हैं. बेहतर होगा कि मोदी देश की समस्याओं के समाधान पर बात करें.
डॉ भुवन मोहन, हिनू, रांची