चतरा/कुंदा : कुंदा प्रखंड के करीब 20 गांव में गांजे की खेती हो रही है. ग्रामीणों द्वारा जंगली क्षेत्रों में गांजा की खेती की गयी है. कम लागत में अधिक आमदनी को लेकर यह खेती की गयी है. यहां चार-पांच वर्ष से गांजे की खेती की जा रही है. अब तक पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गयी है.
कहां-कहां की गयी खेती : प्रखंड के टिकैत बांध, कुसुंभा, कुटील, जोबिया, सरजामातु, जगरनाथपुर, पिंजनी, पोटम, कारीमारर, बाबूडीह, मोहनपुर, फुलवरिया, अखरा, गेंदरा, चिलोइ, सिंदरी, बेलगड्डा, बामी, कुंडी व सोहरलाट में बड़े पैमाने पर गांजे की खेती हो रही है.
बाहर से आते हैं खरीदार : गांजा की खरीदारी करने बिहार, यूपी व झारखंड के कई जिले के व्यापारी करने आते है. वे 500 से लेकर 1000 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदारी करते हैं.
अभियान चलाया जायेगा : एसपी
एसपी अनूप बिरथरे ने कहा कि इस बार भी विशेष अभियान चला कर गांजे की फसल को नष्ट किया जायेगा. कुंदा के अलावा लावालौंग में अभियान चलाया जायेगा. गांजे की खेती करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.