7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम लोगों का मानस समङों, करें कार्य : डाक अधीक्षक

नीतीश झूठ का आइना भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है. कार्यकर्ता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर दो-दो भारतीय जनता पार्टी से लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं. एक भाजपा का नेतृत्व नीतीश कुमार व लाल कृष्ण आडवाणी कर रहे हैं और दूसरे भाजपा […]

नीतीश झूठ का आइना

भागलपुर: राष्ट्रीय जनता दल अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा है. कार्यकर्ता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर दो-दो भारतीय जनता पार्टी से लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में कूद पड़े हैं. एक भाजपा का नेतृत्व नीतीश कुमार व लाल कृष्ण आडवाणी कर रहे हैं और दूसरे भाजपा का नरेंद्र मोदी व नागपुर कर रहा है. राजद की लड़ाई दो हैंड से है. यानी, एक नीतीश व दूसरा नरेंद्र मोदी और सबका घर नागपुर है. दोनों शक्तियां बिहार की बरबादी लिख रही हैं.

उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव ने रविवार को स्थानीय होटल में संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि दोनों बीजेपी लोकसभा चुनाव से पहले सदभावना व लोगों के बीच स्थापित सौहार्द को तनाव पैदा कर बिगाड़ने का रिहर्सल कर रही है. राजद किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगा. उन्होंने बताया कि राजद समाज के सभी जाति, धर्म व मजहब को एकजुट कर उनकी शक्तियों को पराजित करते हुए कामयाबी हासिल करेगा. लालू सेकुलरिज्म के टेस्टेड चैंपियन हैं, जबकि नीतीश हुकूमत सभी मोरचे पर विफल है. उन्होंने बताया कि सरकार पिछले आठ साल का रिपोर्ट कार्ड सामने ला रही है. यह सच्चई का रिपोर्ट कार्ड नहीं, बल्कि सचिवालय में बैठ कर बनाया गया सचिवालय कार्ड है. पिछले आठ साल में बिहार में, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म का ग्राफ बढ़ा है. प्राइमरी से लेकर विश्वविद्यालय तक की पढ़ाई गर्त में चली गयी है. नीतीश झूठ का आइना हैं. ब्लॉक से लेकर सचिवालय तक भ्रष्टाचार ऑनलाइन है. इस शासन काल में भजनपुरा व फारबिसगंज में पुलिस ने अपनी वरदी में रह कर अकलियत को पैरों तले रौंदा है. सभी जाति व संप्रदाय के लोग ठगा महसूस कर रहे हैं. आठ साल में निवेश के नाम पर जीरो है. मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें