सिलीगुड़ी : नगर निगम के वार्ड नंबर 43 स्थित शहीद नगर की मुख्य सड़क जजर्र हो गयी हैं. जिस वजह से यातायात में आम लोगों को परेशानी हो रही हैं. आय दिन इस सड़क पर दुघर्टनाएं हो रही हैं. फिर भी निगम का ध्यान इस पर नहीं हैं.
जजर्र सड़क की मरमम्त की मांग को लेकर आम लोग बहुत दिनों से सड़क मरम्मत की मांग कर रहे हैं. फिर भी कोई ध्यान नहीं हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की मरम्मत बहुत दिनों से नहीं हो पा रही हैं. इससे इस सड़क से गुजरने वाले सभी लोगों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.
सड़क से सटे गांधीनगर है जिसमें सरकारी समेत पांच स्कूल हैं. इन स्कूलों के बच्चें इस सड़क से हो कर ही जाते हैं. उनको भी काफी दिक्कते हो रही हैं. सड़क की जजर्र स्थिति को लेकर स्थानीय लोग बहुत ही आक्रोषित हैं. इस संबंध में वार्ड पार्षद रागिनी सिंह ने कहा कि सड़क मरम्मत के लिए फंड नहीं आया हैं.
फंड आते ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही सड़क मरम्मत का कार्य शुरू होने की संभावना हैं. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि जजर्र सड़क के बारे में पार्षद गंभीरता से नहीं सोच रही हैं.