नयी दिल्ली : कमजोर वैश्विक रुख के बीच उतार चढ़ाव भरे कारोबार के दौरान दिल्ली के स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई. बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के अनुरुप स्टाकिस्टों की बिकवाली से सोना चार माह के निम्न स्तर तक लुढ़क गया जिससे बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव रहा.
घरेलू बाजार में कीमतों के रुख को नियंत्रित करने वाले विदेशी बाजारों में बीते सप्ताह सोना गिरावट के साथ 1,236.88 डालर प्रति औंस तथा चांदी 19.73 डालर प्रति औंस रह गयी.
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर शुरुआत हुई और लिवाली समर्थन के अभाव में क्रमश: यह 31,500 रुपये और 31,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. लेकिन शादी विवाह का सीजन होने के कारण निचले स्तर पर इसे लिवाली का समर्थन मिला और 31,280 रुपये और 31,620 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सुधरने के बाद अंत में यह 750.750 रुपये की भारी गिरावट प्रदर्शित करता क्रमश: 31,100 रुपये और 30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. गिन्नी की कीमत भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 25,200 रुपये प्रति आठ ग्राम रह गई.
उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच चांदी तैयार की कीमत 2,200 रुपये की गिरावट के साथ 45,300 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 2,195 रुपये की गिरावट के साथ 44,545 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. चांदी सिक्कों की कीमत 3,000 रुपये औंधे मुंह गिरकर लिवाल 83,000 रुपये और बिकवाल 84,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.