कोलकाता: टीटागढ़ में स्थानीय एक माकपा नेता की हत्या कर दी गयी. घटना शुक्रवार देर रात की है. माकपा नेता राजेंद्र रजक (52) को बम मारने के बाद किसी घारदार हथियार से प्रहार किया गया था.
बीच रास्ते में यह घटना घटी थी. घटना को लेकर टीटागढ़ व बैरकपुर इलाके में तीव्र उत्तेजना फैल गयी है. इलाके में पुलिस के जवानों को तैनात कर स्थिति पर नजर रखी जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हमलावरों का सुराग पाने की कोशिश की जा रही है. राजेंद्र रजक क्षेत्र में एक जनप्रिय नेता के रूप में जाने जाते थे.
शुक्रवार की रात जब वह क्षेत्र के एक भोजनालय में बैठे थे, तभी पांच से छह असामाजिक तत्वों ने उन्हें लक्ष्य कर बम फेंका. बम के आघात से वह रास्ते पर गिर गये. उसके बाद हमलावरों ने उन पर घारदार हथियार से प्रहार किया. घायलावस्था में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.