जमशेदपुर: द एज ऑफ डिजायर के बाद शहर के तुहीन ए सिन्हा की दूसरी पुस्तक जल्द बाजार में आ रही है. तुहीन लोयोला के छात्र रहे हैं. हाल ही में उन्होंने उक्त पुस्तक का दूसरा भाग लिखा है, जिसका शीर्षक है-द एज ऑफ पॉवर. इस पुस्तक में तुहीन ने देश में अराजकता, भ्रष्टाचार व शासन व्यवस्था में आयी गिरावट को प्रस्तुत किया है. पुस्तक में कहानी की शुरुआत दिसंबर 2012 में निर्भया बलात्कार कांड से होती है.
इसके युवा किरदार देश की मौजूदा स्थिति से नाखुश हैं. इसलिए एक राजनैतिक दल का गठन करते हैं. वे दोबारा एड ऑफ डिजायर में किरदार रही नेत्री श्रुति रंजन को ढूंढ़ते हैं.
उसके साथ पुन: व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लेते हैं श्रुति रंजन भी इस युवा पीढ़ी के नेताओं के साथ काम करने व शासन व्यवस्था में परिवर्तन लाने का संकल्प लेती हैं. तुहीन इस पुस्तक का कवर रविवार को फेसबुक समेत अपनी वेबसाइट पर जारी कर रहे हैं. पुस्तक का लोकार्पण 15 दिसंबर को होगा.