21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप सभापति के घर में लगाया टाइम बम

नरकटियागंज, बेतियाः नप सभापति से पांच लाख रंगदारी मांगने व घर में टाइम बम लगाने के आरोप में शनिवार को पीपुल्स वार ग्रुप के देवराज पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. नप सभापति के घर में शुक्रवार को बम लगाया गया था. इस बम को 24 घंटे में भी डिफ्यूज नहीं किया जा सका. पुलिस बम […]

नरकटियागंज, बेतियाः नप सभापति से पांच लाख रंगदारी मांगने व घर में टाइम बम लगाने के आरोप में शनिवार को पीपुल्स वार ग्रुप के देवराज पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. नप सभापति के घर में शुक्रवार को बम लगाया गया था. इस बम को 24 घंटे में भी डिफ्यूज नहीं किया जा सका.

पुलिस बम को सभापति के घर से उठा कर थाना लायी, उसे पानी में रखा गया है. शनिवार की देर शाम तक बम को डिफ्यूज नहीं किया गया था. पुलिस बम निरोधक दस्ता के आने का इंतजार कर रही है.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की शाम सात बज कर बीस मिनट पर नप सभापति सुनील कुमार के मोबाइल पर फोन कर उनसे पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी मोबाइल नंबर 9576773714 से मांगी गयी थी. रंगदारी मांगने वाले ने अपना नाम देवराज बताया. कहा कि वह पीपुल्स वार ग्रुप से संबंधित है. देवराज ने उनसे पूर्व में भी रंगदारी

मांगी थी. उनसे कहा था कि अगर एक घंटे के अंदर पांच लाख नहीं दिया, तो वह उसके घर को बम से उड़ा देगा. उसने ही इसकी सूचना उन्हें फोन पर दी थी. नप सभापति ने इसकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी. फिर अपने भाइयों से घर में बम तलाश करने के लिए कहा. फोन करने वाले की बात सही निकली.

एसएसबी जवान भी पहुंचे

नप सभापति के घर की सीढ़ी के नीचे एक पॉलिथीन में टाइम बम रखा हुआ मिला. नप सभापति के भाई अजय कुमार ने पॉलिथीन को उठा कर घर के बाहर एक टब में रख दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस समेत लौरिया पुलिस एवं एसएसबी जवान भी पहुंचे. एसडीपीओ संजय कुमार एवं एसडीएम विजय कुमार पांडेय ने घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी.

नहीं पहुंचा बम निरोधी दस्ता

बम डिफ्यूज करने वाले एक्सपर्ट को भेजने की मांग की. रात के लगभग साढ़े दस बजे बेतिया एएसपी अभियान राजेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और कहा कि बम डिफ्यूज करने वाला दस्ता मुजफ्फरपुर से चल चुका है, लेकिन सुबह नौ बजे तक बम डिफ्यूज करने वाले नहीं पहुंचे. हालांकि पुलिस रात भर घटनास्थल पर कैंप करती रही.

दहशत से बंद रहा बाजार

पुलिस लोगों को बम के आस पास जाने से रोकती रही. रात भर दहशत में रहे लोगों ने सुबह बाजार बंद कर दिया. सुबह एसडीपीओ एवं एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचे और बम को नप सभापति के घर से उठा कर शिकारपुर थाना ले जाया गया.

थाना में गड्ढा खोद पानी में रखा बम

एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि सुनील कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, पुलिस मामले की छानबीन गंभीरता से कर रही है. वहीं डीएसपी संजय कुमार, नरकटियागंज ने बताया कि बम की सूई रुक गयी है, उसे थाना परिसर में गड्ढा खोद पानी में रखा गया है. बम निरोधक दस्ता आने पर जांच होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें