10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दिनों में 17 लाख की हुई वसूली

राजमहल कोर्ट : व्यवहार न्यायालय परिसर में पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत सह राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतिम दिन शनिवार को एडीजे प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में दो बैंचों का गठन किया गया. इसमें कुल 300 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही कुल 14 लाख 800 रुपया की वसूली की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन […]

राजमहल कोर्ट : व्यवहार न्यायालय परिसर में पांच दिवसीय मेगा लोक अदालत सह राष्ट्रीय लोक अदालत के अंतिम दिन शनिवार को एडीजे प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में दो बैंचों का गठन किया गया.

इसमें कुल 300 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही कुल 14 लाख 800 रुपया की वसूली की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन एडीजे, सव जज टू एके चतुर्वेदी, एसडीओ विधान चंद्र चौधरी, डीएसपी विजय ए कुजूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित क र किया.

दो बैंचों का गठन: प्रथम बैंच में सब जज टू एके चतुर्वेदी व एसडीजेएम एमके त्रिपाठी ने कुल 190 मामलों का निष्पादन किया. जिसमें 120 बैंक ऋण से जुड़े मामले थे. इससे कुल 14,66,884 रुपये की वसूली की गयी.

इसमें एसबीआइ राजमहल मेन ब्रांच 51,071, एडीबी राजमहल 3,78,465, तीनपहाड़ 33,300, पररिया 15625, लालमाटी 3000, मंगलहाट 25000, वनांचल ग्रामीण बैंक रामचौकी 43,381, रांगा 1250, कोटालपोखर 8000, श्रीकुंड 23,800, उधवा 11,331, यूके बैंक बरहरवा 1,09,900 रुपया सुलह समझौता के आधार पर बैंक ऋण वसूली की गयी. द्वितीय बैंच में एसीजेएम एसके सिंह व जेएम प्रथम सुशीला सोरेन ने 110 मामलों का निष्पादन किया. जिसमें एमभीआइ एक्ट 40015, वन विभाग 25700, उत्पाद 6300, विधुत विभाग 200043 व लेवर केस मामले में 300 रुपया की वसूली की गयी.

28 लाभुकों को मिला चेक: पतना के बीडीओ द्वारा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत् पतना प्रखंड के 28 लाभुकों के बीच कुल 3.20 लाख रुपया का चेक वितरण किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें