बेरुत: सीरिया के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि उत्तर में विद्रोहियों के प्रभुत्व वाले इलाकों में सरकारी बलों के हवाई हमलों में कम से कम 44 लोग मारे गए हैं.
ब्रिटेन आधारित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रमी अब्दुररहमान ने कहा कि आज हुए तीन हमलों में सबसे घातक हमला विद्रोहियों के प्रभुत्व वाले अल बाब शहर पर हुआ जिसमें 22 लोग मारे गए. उन्होंने कहा कि लड़ाकू विामनों ने अलेप्पो जिले में भी विद्रोहियों के प्रभुत्व वाले ठिकाने पर भी बमबारी की. पास के हलवानियेह में लड़ाकू विमान अपना निशाना चूक गए.
अब्दुररहमान ने बताया कि एक भीड़भाड़ वाले सब्जी बाजार पर की गई बमबारी में 15 लोग मारे गए. ऑब्जर्वेटरी के अनुसार कारमन एल बीक जिले में हुए हवाई हमले में सात लोग मारे गए.