पणजी: तमिल सुपरस्टार कमल हासन का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी श्रुति के फिल्मों में करियर को लेकर अब चिंता करने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अब उनकी बेटी अपनी उपलब्धियों के आधार खुद को मजबूती से स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करे.
अब तक बॉलीवुड और दक्षिण भारत की 10 फिल्मों में काम कर चुकी 27 वर्षीय श्रुति के पिता इस बात से खुश हैं कि उनकी बेटी को अलग अलग फिल्म उद्योगों में विभिन्न फिल्मकारों के साथ काम करने का मौका मिल रहा.हैकमल ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘ वह अपने काम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दे रही है और मेरे हिसाब से वह अच्छा काम कर रही है. मैं स्वीकार करुंगा कि एक समय था जब मैं और श्रुति चिंतित थे लेकिन अब चिंता करने का समय समाप्त हो गया है.’’