बोले सांसद
– शीघ्र हो एनएच 32 का निर्माण
– मुंडा सरकार ने गोविंदपुर से रांची तक एक्सप्रेस हाइवे बनाने का निर्णय लिया था, पर नयी सरकार ध्यान नहीं दे रही
धनबाद: एनएच 32 सड़क के निर्माण की मांग को लेकर सांसद पीएन सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार को मिश्रित भवन परिसर स्थित एनएच 32 कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे. उन्होंने कहा कि सड़कों के मामले में राज्य सरकार गंभीर नहीं है. जबकि अच्छी सड़कों के बिना क्षेत्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती. जिले में एनएच को शीघ्र बनाया जाये, वरना भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा. सांसद ने कहा कि दुर्गापूजा, दीपावली, छठ व मुहर्रम बीत गये, लेकिन हेमंत सरकार ने सड़क मरम्मत की दिशा में कोई पहल नहीं की. सरकार व अधिकारियों को आम जनता की परेशानियों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने मुंडा सरकार के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि मुंडा जी ने गोविंदपुर से रांची तक एक्सप्रेस हाइवे बनाने का निर्णय लिया था. एक्सप्रेस हाइवे बनने से क्षेत्र का तेजी से विकास होता. लेकिन उनके बाद की सरकार इस दिशा में ठोस पहल नहीं कर रही है. सरकार बहरी और गूंगी हो गयी है. जनता की आवाज बनना भाजपा कार्यकर्ताओं का धर्म व कर्म है. इसलिए धरना के माध्यम से हम सरकार को जगाने आये हैं. धरना की अध्यक्षता नगर भाजपा के अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने की. संचालन नितिन भट्ट ने किया. धन्यवाद ज्ञापन संजय झा ने किया.
इन्होंने भी किया संबोधित : सत्येंद्र कुमार, अजय त्रिवेदी, दीपनारायण सिंह, संतलाल प्रमाणिक, निर्मल प्रधान, मुकेश पांडेय, रीता प्रसाद, मिल्टन पार्थ सारथी, मनोज सिंह, मानस प्रसून, दिलीप सिंह, शकील राणा, विकास सिन्हा, बबीता सिंह, सुशील सिंह, महेंद्र शर्मा, जैनुल हक, स्वरुप भट्टाचार्य, उमेश सिंह, निशिकांत शुक्ला, चंद्रशेखर मुन्ना, वीरेंद्र सिंह, द्वारिका तिवारी, रिंकू सिंह, रामजी मिश्र, कमलेश मिश्र, कपिल पासवान, पप्पू साव आदि.
डीसी से मिले सांसद : धरना के बाद सांसद पीएन सिंह डीसी प्रशांत कुमार से मिले. सांसद ने एनएच 32 निर्माण के लिए ठोस पहल करने की बात कही. साथ ही निरसा में टोल प्लाजा को हटाने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा के कारण आसपास के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. डीसी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया.