19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएनटी जमीन पर सशर्त लोन संभव

जमशेदपुर: केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक आरआर शर्मा ने कहा है कि बैंक झारखंड में सीएनटी वाली जमीन पर भी रिहायशी या कॉमर्शियल निर्माण के लिए लोन देगा, बशर्ते कि उतनी ही रकम की संपत्ति (सीएनटी जमीन को छोड़ कर) उपभोक्ता द्वारा बैंक को बंधक की गयी हो. झारखंड में सीएनटी को लेकर कानून नहीं […]

जमशेदपुर: केनरा बैंक के मुख्य महाप्रबंधक आरआर शर्मा ने कहा है कि बैंक झारखंड में सीएनटी वाली जमीन पर भी रिहायशी या कॉमर्शियल निर्माण के लिए लोन देगा, बशर्ते कि उतनी ही रकम की संपत्ति (सीएनटी जमीन को छोड़ कर) उपभोक्ता द्वारा बैंक को बंधक की गयी हो. झारखंड में सीएनटी को लेकर कानून नहीं बदलने वाला है. ऐसी स्थिति में बैंक ने बीच का रास्ता निकाला है. श्री शर्मा गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित गुजराती सनातन समाज में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि बैंक सर्वश्रेष्ठ शिक्षा लोन 11.25 और लड़कियों को 10.75 प्रतिशत की दर से दे रहा है. केनरा चैंप के तहत बच्चे के जन्म से लेकर 12 साल की आयु तक यदि अभिभावक उसके नाम से प्रत्येक वर्ष एक हजार (एकमुश्त नहीं भी) यानी 12 साल में 12 हजार जमा करायेंगे तो उन्हें देश के किसी भी हिस्से में जरूरत के हिसाब से एजुकेशन लोन दिया जायेगा. बैंक उक्त राशि को एफडी कर देगा, जिसका प्रयोग उपभोक्ता बाद में कर सकते हैं. श्री शर्मा ने कहा कि बैंक सबसे सस्ती 9.95 प्रतिशत की दर से होम लोन उपलब्ध करा है. सभी दस्तावेज सही पाये जाने पर पांच दिनों में होम लोन दिया जायेगा. 10.45} ब्याजदर पर कार लोन दिया जाता है और एक दिन में लोन क्लीयर किया जाता है. बैंक द्वारा एसएमइ उन्नति और एसएमइ प्रगति के नाम से शुरू की गयी दो योजनाओं में 1 करोड़ रुपये या अधिक के लोन पर किसी तरह के कोलाटल सिक्यूरिटी की आवश्यकता नहीं है. एनआरआइ को एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि पर 10.05 प्रतिशत ब्याज दर की वसूली की जायेगी.

मंदी के दौर से गुजर रहे उद्यमियों को पुनर्निमाण के लिए लोन दिया जायेगा, लोन माफ किया जायेगा और किश्तों में छूट दी जायेगी. बैंक का सीडी रेसियो 73 प्रतिशत और एनपीए 2.31 प्रतिशत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें